हरियाणा: रेवाडी के नागरिक अस्पताल में धारूहेडा निवासी एक चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने ड्यूटी के दौरान ब्लेड से हाथ की नस काटकर खुदकुशी करने का प्रयास किया है। नस कटने की सूचना सरकारी अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने आनन फानन में महिला को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
बता दे कि नागरिक अस्पताल की 107 नंबर फिजिशियन ओपीडी में धारूहेड़ा निवासी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर तैनात है। ड्यूटी के दौरान ही महिला कर्मचारी ने हाथ की नस काट ली। सूचना के बाद नागरिक अस्पताल में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने महिला कर्मी को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।
Haryana News: PPP आईडी को ठीक करवाने का सुनहरा मौका, जानिए कब और कहां लगेंगे शिविर
पीएमओ सहित पर दो पर लगाया आरोप: महिला ने पीएमओ सहित दो कर्मचारियो पर शोषण करने का आरोप लगाया है। इतना ही नही महिला का आरोप है उसे बार बार डयूटी से निकालने की धमकी दे रहे है। महिला का शारीरिक शोषण करने के लिए टार्चर करने का भी आरोप लगाया है।
Haryana News: BJP की जीत पर रेवाडी व धारूहेडा में मनाया जश्न
क्या कहते है सीएमओ: जिला स्वास्थ्य अधिकारी सुदर्शन पवार ने बताया कि मामला गंभीर है। मामले की जांच करवाई जा रही है।