कैप्टन अजय यादव ने मसानी बैराज व हर्बल पार्क का किया निरीक्षण, हालत बदहाल
Political News Haryana: : हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने आज एक बार फिर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर जमकर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि राव सिर्फ चंद ऑफिसर इकट्ठा कर खानापूर्ति और ड्रामा करने तक सीमित रह गए हैं। क्षेत्र की समस्याओं और आमजन के मुद्दों से उन्हें कोई सरोकार नहीं रह गया है, लेकिन अब जनता को बहकाने से काम चलने वाला नहीं है।Haryana: लाखो रूपए की शराब जब्त गोदाम सील, कैंटर चालक गिरफ्तार
जब वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर ड्रामा
उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रेवाड़ी जंक्शन पर ठहराव ने होने के सवाल पर कैप्टन अजय यादव ने कहा कि यह काम उनका नहीं, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का है। जब ट्रेन का रेवाड़ी जंक्शन पर स्टॉपेज ही नहीं है तो इतना ड्रामा करने की क्या जरूरत थी।
रही बात रेवाड़ी का बाईपास शुरू न होने की तो सरकार फीता काटने के लिए चुनाव का इंतजार कर रही है। सडको की हालत बदहाल है। सडको पर इतने बडे बडे गउढे बने हुए है लोग रोज गिरकर घायल हो रहे है।
राजीव गांधी हर्बल पार्क की हालत बदहाल: पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर लंबे समय से दुर्दशा का शिकार राजीव गांधी हर्बल पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कैप्टन अजय यादव ने पार्क की दुर्दशा देख हैरानी जताई कि कांग्रेस राज में स्थापित यह पार्क आज नर्क बनकर रह गया है।
Kosli crime: मोबाइल शॅाप में सेंध, इतने लाख का सामान चोरी
हर्बल पार्क में स्थित रेस्ट हाउस में करोड़ों रुपए कीमत का फर्नीचर जर्जर हाल हो चला है और देखरेख के अभाव में जनता की गाढ़ी कमाई को बट्टे खाते लगाया जा रहा है उन्होंने कहा कि हैरानी तो इस बात को लेकर है कि पार्क की देखरेख 2 विभागों में उलझकर रह गई है।
साहबी बनी गददे पानी का जोहड: कैप्टन अजय यादव ने इसी हाईवे पर स्थित मसानी बैराज का भी निरीक्षण करने के बाद कहा मसानी में अनट्रीटेड पानी को डाला जा रहा है। निखरी, निगानियावास, खरखड़ा, खलियावास, भटसाना इत्यादि गांव की सारी सीम में पानी भरा हुआ है। गांव में टॉयलेट बनाने के लिए गड्ढा खोलते हैं तो चवा आ जाता है। यह पानी बीमारी का घर बन चुका है लोगों का जीना दुर्भर हो गया है।खुशखुबरी: 14 अप्रेल से इस स्टेशन पर भी रुकेगी जम्मूतवी एक्सप्रेस
कैप्टन अजय सिंह यादव ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अपील की अनट्रीटेड पानी को ड्रेन नंबर 8 में डाला जाए जो कि सीधी यमुना नदी से मिलती है। यदि पानी को ट्रीट करके डाला जाएगा तो उस पानी को किसान भाई भी इस्तेमाल कर सकते हैं।