करीब 6300 करोड़ रूपए होंगे खर्च, डा. बनवारी लाल द्वारा किए इसके लिए अथक प्रयास
Rewari: रेवाडी जिले में जल सकंट गंभीर समस्या बनी हुई है। नहरी पानी के अभाव में जल सकंट खासतोर से गर्मियोंं में ओर गहरा जाता है। इसी के चलते अब बावल के बोलनी, जाटूवास, कमालपुर, खोरी व खालेटा आसमपुर-प्राणपुरा में पानी स्टोरेज टैंक बनाए जाएंगें। इन सभी पर करीब 6300 करोड रूपए लागत आएगी।
मंत्री डा. बनवारी लाल ने बताया कि बावल विधानसभा दक्षिण हरियाणा के अंतिम छोर पे है इसलिए नहरी पानी पर्यापत मात्रा में नहीं पहुंच पाता था
इस गांवो मे बनेग पानी स्टोरेज टैंक
नहरी पानी की अतिरिक्त भंडारण के लिए गांव बोलनी (कुल लागत 885.83 करोड़ व इससे लाभान्वित गाँव बोलनी, गढ़ी, खेड़ी मोतला, बगथला), जाटुवास (कुल लागत 1124.42 करोड़ व इस से लाभान्वित गाँव जाटुवास, भाड़ावास, बिठवाना, खरसानकी, अकबरपुर, खरखड़ी, जैतडावास, डालियाकि), खालेटा (कुल लागत 3476.40 करोड़ व इस से लाभान्वित गाँव खालेटा, मायन, बलवाडी, नान्धा, भालखी, माजरा मुसतील भालखी, खोल, ढाणी सोभा, कोलाना, अहरोद, बासदूधा, नांगल जमालपुर, पाडला, मनेठी, कुंड) शामिल है।
Dharuhera News: घर में सो रहे दंपति पर पत्थरों से हमला, विरोध किया तो मिली धमकी . Video
कमालपुर (कुल लागत 1899.11 करोड़ व इस से लाभान्वित गाँव ड्योढई, कमालपुर, गुजरीवास, भवांडी, गज्जीवास, देवलावास, धामलका, ढालियावास, चाँदपुर, करनावास, सुठानी, सुठाना, जलियावास, जलालपुर, लालपुर, छुरियावास में जल घर पर अतिरिक्त टैंक बनाए जाएंगे और पानी की कमी को देखते हुए सरकार द्वारा एक और सराहनिय कदम उठाया गया
जिसमे 3 नए जल घर गाँव खोरी (कुल लागत 2362.26 करोड़ व इस से लाभान्वित गाँव भटेडा, कढू भवानीपुर, आलियावास, रोलियावास, चिमनावास, माखरिया, शहबाजपुर इस्तमुरार, सुन्दरोज, खोरी, राजपुरा इस्तमुरार, ढाणी सातों व मामरिया आसमपुर-प्राणपुरा (कुल लागत 2617.86 करोड़ व इस से लाभान्वित गाँव मामरिया आसमपुर, बवाना गुज्जर, हरजीपुर, टिंट, पाली, चीता डूंगरा, ढाणी मलीयान) में बनाए जाएंगे। इन परियोजनाओं से जिले के विकास को गति मिलेगी व आमजान को पानी की समस्या से निजात मिलेगी एवं सरकार द्वारा हर घर को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जाएगा।
जल संकट की विकट समस्या से आमजान को बचाने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व हरियाणा सरकार में मंत्री डा. बनवारी लाल द्वारा किए जा रहे अथक प्रयास एक बार फिर रंग लाए जब पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता व मंत्री डा. बनवारी लाल की उपस्तिथि में बावल विधानसभा को 3 नए जल घर के कार्यों को आवंटित करते हुए विकास कार्यों पर अंतिम मोहर लगाई गई।