धारूहेडा: उद्योगनगरी भिवाड़ी के उद्योगों और गांवों का दूषित पानी धडल्ले से धारूहेड़ा में छोड़ा जा रहा है। एक बार फिर मंगलवार को राजस्थान की ओर से अथाह दूषित एवं रसायन युक्त पानी छोड़ दिया गया है।फिर सुलगने लगी चिंगारी: भिवाडी को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी
जिससे चलते हाईवे न 48 दोनो सर्विस लाईन सेक्टर छह धारूहेड़ा के निकट जलमगन हो गई है। मंगलवार हाइवे पर जलभराव के चलते कई वाहन धंस गए, वहीं बाइक सवार गिरकर घायल हो गए।
हाईवे पर लगा जाम: राजस्थान से आ रहा पानी एनएच 48 की सर्विस लाईन पर जाम हो गया है। जलभराव के चलते एक ओर वाहन फंसे रहे वही सुबह सुबह ही जाम भी लगा।
सर्विस लाईन मे गडढ़े होने तथा गडढ़ो में पानी जमा होने से वाहन चालको के लिए परेशानी बन गया है। वाहन चालको को कहना है कि हाईवे अथोरिटी पर केस दर्ज होना चाहिए तो लाखो रूपए टोल लेने के बावजूद कोई सुनवाई नही कर रही है।
Rewari: पिस्तोल के बल पर लूटे थे 7 हजार के जूते, अब भुगतनी होगी 7-7 साल की कारावास
चेतावनी का कोई असर नही: राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने रीको भिवाड़ी और जल प्रदूषण निवारण ट्रस्ट को दूषित पानी को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा था। लेकिन राजस्थान प्रशासन को इनकी चेतावनी को कोई असर नहीं है।
एनजीटी ने राजस्थान के विभागों पर करीब 32 करोड़ रूपए का जुर्माना भी लगा दिया है। लेकिन आज भी वही सि्थति है।