रेवाड़ी: हाईवे पर लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले उद्घोषित अपराधी को सीआई धारूहेड़ा व थाना कसोला पुलिस ने मेवात से मंगलवार को काबू कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव बड़वा निवासी अलीम पुत्र ईस्ब के रूप में हुई है। वह 11 साल से भेष व ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।भीम बने हरियाणा धोबी महा सभा के कोषाध्यक्ष
पुलिस ने बताया कि एचएसआईआईडीसी से 16 अक्टूबर 2012 की रात को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से लाखों रुपये के सरिए करीब 50 बंडल चोरी हो गए थे। उसी रात जलियावास निवासी धर्म सिंह के भी 5 बंडल सरिए चोरी हुए थे। जिस पर पुलिस ने बिल्डिंग का निर्माण करने वाली एआर इंफ्रा प्रा. लि. कंपनी के प्रतिनिधि महेंद्रगढ़ के बाछौद निवासी ब्रह्मदत्त की शिकायत पर थाना कसोला में चोरी का मामला दर्ज किया।
गिरोह करता था वारदात: गिरोह हाइवे पर वाहनो को रूकवाकर लूटपाट करता था। इसी को लेकर उन पर कई मामले दर्ज थे। पुलिस ने गिरोह के जुडे सतार, ताहिल, अरसद, बरकत, ईशराक व गुक्कड को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि इस गिरोह का सरगना अलीम 11 साल से फरार चल रहा था।एसडीएम रेवाड़ी ने राकेश व चक्षु शर्मा को किया सम्मानित, जानिए क्या है उपलब्धियां
भेष बदल रहा था मेवात में: पुलिस के पास आरोपी की 11 साल पहले की फोटे थी। वह भेष बदलकर बार ठिकाने बदल रहा था। इसी के चलते उसे काबू करना बडा मुश्किल था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी अलीम पुत्र ईस्ब को तावडू से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
धारूहेड़ा: 11 साल से फरार आरोपी काबू