विश्व हिंदू परिषद: पूजित अक्षत और पत्रक वितरण को लेकर सौंपी जिम्मेदारी

VHP

धारूहेड़ा: विश्व हिंदू परिषद के तत्त्वाधान में रविवार को ज्योतिबाफुले पार्क में बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए संयोजक जीतेन्द्र यादव व सहसंयोजक, संजय व राकेश ने आगे की रूपरेखा रखी।विश्व हिंदू परिषद: पूजित अक्षत और पत्रक वितरण को लेकर सौंपी जिम्मेदारी

बैठक में आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में निर्मित भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर होने वाले कार्यक्रम के बारे में योजना बनाई गई।

IMG 20231210 WA0099

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की तरफ से भेजे गए पूजित अक्षत और पत्रक प्रत्येक घर तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी सोंपी गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुंदर ने बताया कि हम बहुत ही सौभाग्यशाली हैं जो इस कार्य को अपनी आंखों से पूरा होते हुआ देखेंगे। उन्होंने मंदिर निर्माण हेतु अपने जीवन का बलिदान देने वाले रामभक्तों के शौर्य को भी याद दिलाया।हरियाणा की बेटी निशा ने विदेश में लहराया परचम, मुक्केबाजी में जीता गोल्ड

IMG 20231210 WA0093संत बाबा खजान सिंह ने सभी को अपने आशीर्वचन से लाभान्वित किया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। बैठक ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में जितेंद्र, विभाग प्रचारक, लक्षण चांगवाल, मनोज सैनी, डीके शर्मा, देवेंद्र, धर्मपाल, विकास खरखड़ा, लाला राजपूत, राजेश सैनी, वीरेंद्र, सरपंच प्रतिनिधि गौरव व कार्तिक, नपा उपचेयरमैन अजय जांगडा, मेरी बेटी मेरा अभियान के संयोजक राकेश राव, पूर्व ब्लॉक समिति मेंंबर इ्ंद्रयादव जोनियावासअश्वनी जी बजरंग दल, देवकी गौ उपचारशाला प्रतिनिधि, शामिल रहें।