रेवाडी: जजपा की ओर से पार्टी का विस्तार किया जा रहा हैा जननायक जनता पार्टी की ओर से रेवाडी जिले से एससी प्रकोष्ठ के हलका अध्यक्षों की घोषणा की गई। नियुक्त होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से बधाइ देने का तांता लगा हुआ है।
ASIAN GAMES 2023: बैडमिंटन में 61 साल का टॅूटा रिकोर्ड, रेवाडी में मनाया जश्न
जिला प्रवक्ता अमन जून ने बताया कि रेवाड़ी हलके से विपिन जाजोरिया, बावल हलके से नंदरामपुर बास के देशराज पंच और कोसली से अधिवक्ता रामअवतार को हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
Asian Games: नेशनल बोशिया चैंपियनशिप में हरियाणा की पूजा भरेगी दम, पहले भी जीत चुकी है कई अवार्ड
जताया आभार: नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला, प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी प्रीतम, प्रदेश अध्यक्ष रमेश खटक सहित समस्त जिला कार्यकारिणी का आभार प्रकट किया।