धारूहेडा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा धारूहेडा की ओर से हिंदू समाज में पोरुष तथा पराक्रम का जागरण विजयादशमी के पावन 15 अक्टूबर, रविवार को होगा।सूर्य ग्रहण के साए का नवरात्रि पर क्या रहेगा असर, जानिए पूजा की विधि
नगर कार्यवाह देवेंद्र ने बताया कि इस बार कार्यक्रम सेक्टर के ज्योतिबा पार्क में आयोजित होगा। नगर संघचालक लक्ष्मण चांगवाल की अगुवाई में शस्त्र पूजन के बाद पथ संचलन किया जाएगा। तैयारियों को लेकर आरएसएस के कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सोंपी गई।