NH 48 से वाहन होंगे डायवर्ट, जाम से मिलेगी निजात
धारूहेडा: जयपुर-दिल्ली हाइवे से भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र को जोडऩे वाले भिवाड़ी-कापडीवास लिंक रोड एनएच-919 का निर्माण तेज गति से चल रहा है। भिवाड़ी मोड़ पर फ्लाइओवर निर्माण के चलते अब इस मार्ग को डायवर्जन किया जा रहा हैHaryana News: चौकीदारो ने फूंका पुतला, जानिए क्या है मांगे
बता दे कि एनएचएआई ने भिवाड़ी मोड़ से भारी वाहनों को दूसरे रास्तों से निकालने की मांग की थी। इसी के चलते यातायात डायवर्जन की योजना बनाई गई है।
धारूहेड़ा-रेवाड़ी की ओर से आने वाले वाहनों कापडीसपा से भिवाडी की बजाय धारूहेडा से सीेधे भिवाडी निकाला जाएगा। वहीं हाईवे गुरूग्राम से आने वाले वाहन भी कापडीवास से भिवाडी जाने की बजाय धारूहेडा सेक्टर बाइपास से होकर भिवाडी आंएगे। डायवर्जन फ्लाइओवर का निर्माण पूरा होने तक रहेगा।Haryana News: रेवाडी ने फिर लहराया परचम, हरियाणा युवा खेल उत्सव में ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा
इतने करोड होगें खर्च:
77.40 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का मार्च में निर्माण कार्य शुरू किया गया था। भिवाड़ी मोड़ से कापड़ीवास तक 4.3 किमी लंबी सडक़ में तीन फ्लाइओवर का निर्माण हो रहा है। पहला फ्लाइओवर भिवाड़ी मोड़ पर 800 मीटर लंबा, दूसरा फ्लाइओवर 1.8 किमी पर 800 मीटर है। इस फ्लाइओवर के सामने से धारूहेड़ा जाने वाली रोड है।
इसलिए यहां पर क्रॉसिंग दी गई है। तीसरा फ्लाइओवर कापड़ीवास पर 1300 मीटर लंबा है। भिवाड़ी मोड़ की तरफ से सर्विस रोड के साथ फोर लेन सडक़ की लंबाई 4.3 किमी है, जबकि कापड़ीवास की तरफ से कुछ हिस्सा एनएच-48 के हिस्से में है।