धारूहेडा: सुनील चौहान। औद्योगिक कस्बे में कारोना रोधी वेक्सीन की कोई किल्लत नही हैं। हर दिन जगह जगह शिविर लगाकर डोज लगाइ जा रही है। एक बार फिर सेक्टर छह स्थित शांतिनाथ जैन मंदिर में करोनोरोधी वेक्सीन का शिविर रविवार को लगाया जा रहा है। डा जयप्रकाश ने बताया कि 03 अक्टूबर को सेक्टरवासियो के लिए जैन मंदिर में कोेवाक्सिन व कोवीशिल्ड की पहली व दूसरी डोज उपलबध करवाई गई है। वार्ड पार्षद 2 के प्रतिनिधि डीके शर्मा ने बताया कि मंदिर की ओर से अप्रेल माह में कोविड मरीजों के लिए निशुल्क आक्सीजन कनंट्रेक्टर उपलब्ध करवाए गए थे, जिनका धारूहेडा व भिवाडी के लोगों को लाभ मिला था। इतना ही सर्वोदय र्तीथ धारूहेडा व बाबा पोहकरमल गिंदोडी देवी धर्माथ ट्रस्ट की ओर से समय समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर, सफाई अभियान व नशा मुक्ति के लिए जागरूकता कैंप लगाए जाते रहे है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।















