धारूहेड़ा: थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ उपलब्ध कराने के मामले में एक आरोपित को काबू किया है। आरोपित की पहचान जिला झज्जर के गांव माछरौली हाल वार्ड न. 9 तावडू जिला नूंह निवासी राहुल पुत्र श्री भगवान के रूप में हुई है।
पुलिस को सूचना मिली कि डूंगरवास का रहने वाला वैभव पुत्र बाबूलाल स्मैक बेचने का काम करता है। जो वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भिवाडी से डूंगरवास की तरफ जा रहा है। टीम ने वैभव को काबू करे उसके पास से 55 मिलीग्राम स्मैक व 62 ग्राम गांजा बरामद किया।राजस्थान मे किसके सिर बंधेगा सेहरा, ये दिग्गच पहुंचे दिल्ली
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी वैभव को पहले ही गिरफ्तार कर एक दिन रिमांड पर लिया था।
पूछताछ में हुआ खुलासा: पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी वैभव ने बताया की उसे यह अवैध मादक पदार्थ जिला झज्जर के गांव माछरौली हाल वार्ड न. 9 तावडू जिला नूंह निवासी राहुल उपलब्ध करता था। पुलिस ने नशीला पदार्थ उपलब्ध करवाने वाले राहुल को काबू कर लिया है। राहुल हरियाणा ही नहीं राजस्थान में नशीला पदार्थ दलालो के जरीये स्पलाई करवाता था।