Rewari: खलियावास की बेटी आरती यादव का यूपीएससी क्लियर

AARTI RAV KHALIYAWAS
Spread the love

धारूहेडा: कस्बे गांव खलियावास की बेटी आरती यादव ने फिर एक बार गांव का नाम रोशन किया है अब उनका चयन यूपीएससी में हुआ है।Rewari: रोडियो से भरा ट्राला केंटर पर पलटा, केंटर चालक की मौत, हाइवे पर चार घंटे लगा जाम

गांव के सरपंच राजकुमार यादव ने बताया की आरती यादव इससे पहले एचसीएस की परीक्षा पास की थी और उनका एसडीएम पद पर चयन हुआ था। हाल फिलहाल वह गुड़गांव में ट्रेनिंग कर रही है ।आरती यादव का यूपीएससी क्लियर होने पर गांव में खुशी का माहौल बन गया।

Aaj Ka Panchang: जानिए शुभ- अशुभ मुहूर्त और राहुकाल
सभी ग्राम वासियों ने उनके घर जाकर उनको बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पहलाद सिंह, अमर सिंह, मास्टर वीर सिंह, मास्टर राजाराम, धीरज यादव पंचायत समिति सदस्य ,मनीषा पंच, अजीत सिंह, करण सिंह, महेंद्र, योगेश मौजूद थे।