Rewari News: कापडीवास के दो विद्यार्थियो ने जीते दो अवार्ड

KPS AWARD
Spread the love

धारूहेडा: फरीदाबाद मे आयोजित हरियाणा स्टेट किक बोक्सिंग प्रतियोगिता में कापडीवास में दो विद्यार्थियो ने सिल्वर व ब्रोज अवार्ड हासिल किया है.Rewari Crime: रात भर रही बिजली गुल, चोरो ने दो घरो में लगाई सेंध

इस प्रतियोगिता में कोच प्रभा सिंह ने बताया कि कापड़ीवास निवासी दीपांशी मरोरिया पुत्री धर्मेन्द्र सिंह ने सिल्वर अवार्ड जीत करने अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया। दीपांशी चौधरी रमन मुंजाल विद्या मंदिर स्कूल की नौवी कक्षा की छात्रा है।

Haryana Crime: रेवाड़ी में NH 48 पर राजस्थान के व्यापारी से लूट
वही इसी प्रतियोगिता कार्तिक चौधरी पुत्र देविंद्र सिंह ने ब्राज मेडल जीता है. कार्तिक चौधरी रमन मुंजाल विद्या मंदिर स्कूल की पांचवी कक्षा की छात्र है . अवार्ड मिलने स्कूल प्रबंधन की ओर से भी दोनो खिलाडियो को सम्मानित किया. ग्रामीणो ने दोनो के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
धारूहेडा: फरीदाबाद में अवार्ड लेते हुए बच्चे