धारूहेडा: यहां सेक्टर 6 थाना पुलिस ने मारपीट, अपहरण, एससी, एसटी व जान से मारने के मामले में गांव घटाल मेहनियावस निवासी तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस ने दो काबू कर लिया है।Big Accident at Nh 48: हाईवे पर टेंपो में लगी आग, चार जने झुल्से, बच्ची जिंदा जली
शिकायतकर्ता गांव घटाल मेहनियावास निवासी जयपाल ने धारूहेड़ा के सेक्टर 6 थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उसने गांव के दिनेश से वर्ष 2021 में 24000/- हज़ार रूपए उधार लिए थे । वर्ष जनवरी, 2022 में ब्याज सहित 25000/-हज़ार रुपए अपने दोस्त रघुनाथ निवासी घटाल महनियावस के फोन पे से दिनेश पुत्र गंगा राम के खाते में फोन पे से डलवा दिए थे । उसके बाद दिनेश ने कहा कि 24हज़ार के 10/- रूपए सैकड़ा प्रतिमाह के ब्याज से 50,000/- रूपए बनते है ।
मुझे पचास हजार दो । मेरे मना करने पर वह दिनांक 19 अप्रैल को अपने साथ अन्य दो लड़कों को जिनका नाम टिंकू पुत्र सुभाष जाति खाती व आशीष पुत्र जयपाल निवासीगण घटाल। मेहनियावास को लेकर मेरे घर के सामने आकर खड़े हो गए । जिनके हाथों में लाठी, डंडे थे । उन्होंने मुझे गंदी गालियां दी और घर से बाहर निकल कर मेरे पैसे दे नहीं तो अन्दर ही आकर तेरे को ऐसी मार लगाएंगे की तू याद रखेगा ।
खालितानी समर्थक अृमपाल को इस गांव से काबू, जानिए अब क्या होगा
उसके बाद ये तीनों मेरे घर के अंदर घुस गए और मुझे मेरे ही घर में लाठी डंडों से मारने लगे तथा मुझे घसीट कर घर से बाहर ले आए और मेरे साथ मारपीट की । उसके बाद उन्होंने मुझे अपनी बाइक पर बीच में बैठकर दिनेश अपने खेतों में के गया और मुझे वहां पर भी खूब पीटा । उसके बाद वे मुझे कहीं जंगल में ले गए वहां पर मारपीट कर मुझे वहीं छोड़कर भाग गए ।
सेक्टर 6 थाना पुलिस ने पीड़ित जयपाल का मेडिकल कराकर तीनों आरोपीयो दिनेश पुत्र गंगा राम, टिंकू पुत्र सुभाष तथा आशीष पुत्र जयपाल के खिलाफ धारा 323, 365, 452, 506, 34 व एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया । पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी रणसिंह ने बताया कि अभी मुख्य आरोपी दिनेश फरार चल रहा है । जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर
















