मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Dharuhera: लाखों रूपए के टायर टयूब से भरा ट्रक चोरी

On: November 29, 2023 1:08 PM
Follow Us:

धारूहेड़ा: एमआरएफ  (MRF) के टायर टयूब लेकर झारखंड जा रहा सामान से भरा ट्रक चोरी हो गया है। पुलिस ने डीजीएफसी के सुपरवाईजर की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.हरियाणा में दोहलीदारों की हो गई बल्ले बल्ले, इतनी एकड मिलेगी जमीन

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में नूंह क गांव मालव निवासी अख्तर हुसैन ने बताया किव डीजीएफसी धारुहेडा मे बतौर सुपरवाईजर काम करता हूं। हमारी गाडी बुधमी से सामान भरकर पलडम (तमिलनाडू) के लिए 23 अक्टूबर को रवाना हुई थीा जो 06 नवंबर को खाली होकर वही पर खडी थी। वह ड्राईवर गाडी को छोडकर अपने घर कोई जरुरी काम होने के कारण वापिस आ गया \

यह भी पढ़ें  Indian Railways: दिवाली के मौके पर हरियाणा में रेलवे ने शुरू की 3 स्पेशल ट्रेनें, राजस्थान जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत

 

हमारे मैन पावर सप्लायर जमालुदीन ने वहां पर नूंह के गांव जहटाना थाना पुन्हाना के रहने वाले इरफान खान को वहां पर भेज दिया। वह वहां से गाडी को लेकर परमबलूर (तमिलनाडु) चला गया। वहा से उसने दिनांक 17 अक्टूबर को एमआरएफ के टायर जमशेदपुर (झारखण्ड) के लिए भर कर चल दियाा जिसका जीआर नं 22604692 हैबार एसोसिएशन का बडा फैसला: जिसने लगाया बैनर होर्डिंग वो समझो गया काम से…..

 

हमारी गाडी अभी तक जमशेदपुर (झारखण्ड) नही पहुंची है। नही ही चालक फोन उठा रहा है। आशका है उनका सामान से भरा ट्रक चोरी हो गया है। चोरी हुए समान की कीमत करीब 25 लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें  Rewari: मालपुरा से कार व सेक्टर छह से बाइक चोरी

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now