रेवाड़ी से गुजरने वाली ट्रेनों को रोका, जानिए क्या है वजह ?

JAM

रेवाड़ी: करीब एक साल से अधर में लटके कार्य को लेकर गुस्साए लोगो ने रेवाड़ी से गुजरने वाली ट्रेनो को रोक ​दिया वही, ग्रामीणा पाटक के पास धरने पर बैठे गए है। धरने पर बेठने से प्रशासन की नींद उ गइ है।रेवाड़ी में गुंडागर्दी: बाइक के आगे गाडी लगाकर पंच पर किया कातिलाना हमला, पिस्तोल दिखाकर दी धमकी

गांव नांगलिया-रणमोख में रेवाड़ी-रोहतक रेलमार्ग पर फाटक नंबर C-8 पर अंडरपास निर्माण के विरोध में ग्रामीण धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता तब तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। अंडरपास का निर्माण कार्य विरोध के चलते ही पिछले एक साल से अटका हुआ है।Weather: हरियाणा में सर्दी से छुडाई कंंपकंपी, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

एक साल से अधूरा काम: रेलवे की तरफ से गांव नांगलिया-रणमोख के फाटक पर भी अंडरपास का निर्माण होना है। अंडरपास निर्माण पिछले 1 साल से लंबित है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव नांगलिया-रणमोख में आवागमन के लिए इस अप्रोच मार्ग के अलावा कोई सड़क नहीं है। जिसके चलते काफी परेशानी उडानी पड रही है। विरोध जताते हुए सुधी सरपंच, बलबीर सिंह, शिवलाल, बलवंत सिंह, बिल्लू, कृष्ण, अनिल ओमप्रकाश सहित अनेक ग्रामीण धरने पर बैठ गए है।

दी चेतावनी: ग्रामीण मांग को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है। ग्रामीणो ने चेतावनी दी कि कि रेलवे विभाग अल्टरनेट रस्ता बनाकर दे या रेलवे लाइन बिछाने के दौरान फाटक से 200 मीटर पहले बंद किए गए पंचायती रस्ते पर अंडरपास का निर्माण करे।