Rewari: 30 दिन में 8670 वाहनो का किया चालान, 96 लाख ठोका जुर्माना

ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले की अब खेर नहीं है

Rewari News, Best24News:  ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले की अब खेर नहीं है। वाहन चालको के खिलाफ (Rewari News)  कार्यवाही करते हुये रेवाडी पुलिस ने जनवरी माह 8670 वाहनों के चालान करते हुए 56 वाहन इंपाउंड किए गए। इन वाहनों में मुख्यतः बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल, ब्लैक फिल्म वाहन, रॉन्ग पार्किंग, ओवर स्पीड, बिना हेलमेट व लेन चेंज वाहन शामिल है। साथ ही इन पर 96 लाख रुपए का जुर्माना किया गया।

 

Traffic awerness 2 07.02.24

रेवाड़ी-पटौदी- गुरुग्राम हाइवे का कार्य कब होगा पूरा, राव इंद्रजीत ने NHAI को लेकर गडकरी से किया मंथन

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोड़ कर हवा बाजी करने वालों को सचेत करते हुए कहा कि अभी केवल पुलिस चालान ही कर रही है संभल जाएं अन्यथा इस अपराध के लिए मुकदमें का भी प्रावधान है। बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल एवं ब्लैक फिल्म कार गाड़ी के संबंध में आप नंबर नोट करें या फोटो खींचकर यातायात थाना प्रबंधक के मोबाइल नंबर पर भेजे ताकि उन पर नकेल कसी जा सके। सूचना भेजने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

96 लाख ठोका जुर्माना

ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जनवरी माह 2024 मे 8670 वाहनों के चालान करते हुए 56 वाहन इंपाउंड किए गए। इन वाहनों में मुख्यतः 4 बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल, 5 ब्लैक फिल्म वाहन, रॉन्ग पार्किंग 1099, ओवर स्पीड 32, बिना हेलमेट 4756 एवं 559 लेन चेंज वाहन शामिल है। साथ ही इन पर 96 लाख 56 हजार 200 रुपए का जुर्माना किया गया।CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में किया बदलाव, यहा पढिए अपडेट

आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों की पूरी तरह से पालना करें तथा अपने व औरों के जीवन को बचाएं, शराब पीकर वाहन ना चलाएं। बुधवार को वाहनो पर रिफलेक्टर लगाते हुए जागरूक किया।