Dharuhera : लाखों रूप्ए लगाकर भगत सिंह चौक (Bhagat Singh Chowk)पर लगाई गई ट्राफिक लाईट मंगलवार दोपहर अचानक ढप हो गई। वाहनों को जल्द बाजी में निकालने की होड में भगत सिंह चौक पर भयंकर जाम लग गया। जाम के चलते काफी देर वाहन चालक चौक पर फसे रहें
बता दे कि करीब 15 लाख की लागत से करीब सात महीने पहलें (Bhagat Singh Chowk) ट्राफिक लाईट लगाई गई थी। वैसे तो लाइट लगाने के बाद से ही सही चल रही थी। लेकिन मंगलवार को दोहपर लाईट अचानक बंद हो गई। लाईट के बंद होने से वाहनो के निकालने के चलते लंबा जाम लग गया।
जाम में फसे वाहन: चूकि दोहपर कंपनियों के वाहनो के जाने व आने का समय रहता है ऐसे में दोहपर काफी चोक पर काफी भीड रहती है। इसी के चलते दोहपर भयकर जाम लगा रहा। सबसे अहम बात मगलवार (Bhagat Singh Chowk) को ट्राफिक लाईट होने के चलते यहां पर केवल एक ही गार्ड तैनात रहता है, लेकिन मंगलवार को उस गार्ड को कहींं ओर तैनात किया गया था।
यातायात प्रभारी दलीप यादव ने बताया कि जैसे ही हमें जाम लगने की सूचना मिली तो टीम मौके पर पहुंच गई थी। बैट्री में अचानक कोई फाल्ट आने से ट्राफिक लाईट बदं हो गई। जाम को खुलवाया दिया तथा ट्राफिफ लाईट (Trafic light ) भी चालू हो गई है।