Delhi Jaipur Highway पर ट्रैफिक डायवर्ट, पाटोदी मार्ग पर बढा दबाव

TRAFIC ADVISORY

Haryana News : देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में भीड को कम करने के लिए हाईवे से वाहनो को डायवर्ट किया जा रहा है। जयपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को रेवाड़ी की सीमा में प्रवेश करने के बाद रेवाड़ी-रोहतक हाइवे पर संगवाडी के डायवर्ट किया जा रहा है।Weather Forecast: हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व यूपी बारिश की चेतावनी, जानिए फसलो पर क्या रहेगा असर

गणतंत्र दिवस पर पर घर से बाहर निकलने से पहले ट्रैफिक के बारे में पूरी जानकारी जुटाना जरूरी है। क्योंकि रेवाड़ी जिले के अलावा गुरुग्राम की सीमा में भी दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। इसके चलते 25 जनवरी की शाम से ही हाइवे पर जाम की स्थिति पैदा हो सकती है।

पटौदी रोड पर बढा दबाब: रेवाड़ी से दिल्ली की तरफ जाने के लिए पटौदी मार्ग भी है। गुरुग्राम की तरफ जाने वाले बहुत से लोग इसी मार्ग का प्रयोग करते है। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर ट्रैफिक डायवर्ट होने से बुधवार को पाटोदी मार्ग पर दबाब बढ गया।

jam 4 11zon
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा कई किमी लंबा जाम, रेंगते रहे वाहन

Haryana News: किसान आंदोलन का हुआ असर, बढेगे गन्ने के रेट
जारी की एडवाईजरी: दिल्ली-जयपुर हाइवे (NH-48) पर जयपुर की तरफ से दिल्ली जाने वाले वाहनों को गांव संगवाड़ी के पास रेवाड़ी-रोहतक हाइवे (NH-352) पर डायवर्ट किया जा रहा हे ।

 

बुधवार रात 8 बजे से 26 जनवरी दोपहर डेढ़ बजे तक भारी वाहनों को रेवाड़ी-रोहतक हाइवे के टी-प्वाइंट से डायवर्ट किए जा रहे है। इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों को ही एनएच-48 पर चलने की अनुमति दी जाएगी।

हाइवे नाकाबंदी जारी: यातायात प्रभारी एसआई​ विजयपाल ने बताया कि पुलिस की तरफ से डायवर्जन को लेकर गांव संगवाड़ी के पास रात में ही नाकाबंदी की जा रही । जिससे कोई भारी वाहन दिल्ली की तरफ ना बढ़ सके। इनता ही धारूहेडा में साहबी बैराज के पास बडे वाहनो को रोका जा रहा है।