धारूहेडा: जिला प्रशासन की ओर से परिवार पहचान पत्र में खामियो केा ठीक करवाने के लिए निशुल्क सुनहरा मौका दिया जा रहा है। कस्बे के सभी वार्डो के लिए अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। ये कैप 22 से शुरू हुआ तथा 25 तक चलेगा।रेवाड़ी व कोसली में खाद्य पदार्था के 60 में 15 सेंपल फैल, जानिए अब क्या होगा ?
वार्ड 8, 11, 12, 13, 14, 16 व 17 के रहने वाले सीएससी सेंटर सोनू को पूरा हाउसिंग बोर्ड व सेक्टर 2 व तीन के निवासी सीएससी सेंटर कपिल से, वार्ड 11,12, 15 व 18 के निवासी सीएससी संचालक तेजराज, वार्ड 1,2,3,4, 8 व 9 के निवासी सीएससपी सेंटर राहुल से 4,5,6,7,8 खलियावास मोहल्ला व पंजाबी मोहल्ले के लोग सीएसी सेंटर सरजीत से अपनी खामिया ठीक करवा सकते है।
उठाए लाभ: वार्ड पार्षदों की ओर से आमजन से अपील की जा रही है जिस वार्ड के लिए जिस ओप्रेटर की डयूटी लगाई गई वे 22 से 25 अपनी कागजातो में अपडेट जरूर करवा ले। ऐसे मोके बार बार नहीं आते है।
अजय जागंडा, उपचेयरमैन नपा धारूहेडा