Rewari Crime: नो साल से फरार टायर चोर चढा पुलिस के हत्थे

CIA dhr 24.06.23

धारूहेडा: करीब नो साल से फरार टायर चोर को सीआईए ने दबोच लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला अलवर के गाव पल्लासेली निवासी अलीजान उर्फ बाबा के रूप में हुई है।Crime: सिम चालू करते ही कर दिया ऐसा कांड… बाप ने जोड दिए हाथ

क्या था मामला: 9 साल पहले फतेहनगर निवासी प्रीत सिंह ने अपनी शिकायत में बताया की उसने गाड़ी एयर लिक्विड कम्पनी धारूहेड़ा में लगा रखी है। 10 दिसंबर 2013 ड्राइवर कंपनी के पास खडी करे घर आ गया था।

दूसरे दिन जब ड्राइवर कंपनी गेट पर आयो तो गाड़ी द्वारकाधीश की बनी ईमारत के पीछे कच्चे रास्ता में खड़ी हुई पाई और गाड़ी के चारों जोड़ा टायर नही थे। गाड़ी सीमेन्ट कि बनी टायलों पर खड़ी हुई थी।

थाना धारूहेड़ा पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जाँच शुरू की थी जो जाँच के बाद पुलिस ने मामले आरोपी लुकमान , सबीर ,वसीम, पप्पु उर्फ मुस्तकीम व तारीफ को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
Panipat: आप ने अनुराग ठाकुर को दिखाए काले झंडे, ​विपक्ष का एजेंडा, राहुल शादी कर लो मम्मी है नाराज
 

इस चोरी मे शामिल आरोपी अलीजान उर्फ बाबा फरार चल रहा था। टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत मे पेश कर न्ययायिक हिरासत में भेज दिया है।