तिजारा टोल पर तोडफोड कर, लगाई आग, विधायक के पीए सहित 12 के खिलाफ मामला दर्ज

BHIWADI 2 1

भिवाडी: तिजारा टोल टैक्स पर सोमवार को की गई तोड़फोड़ व आगजनी को अंजाम देने वालो पर संज्ञान लेते हुए तिजारा विधायक संदीप यादव के निजी सचिव मंदीप यादव सहित करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला लेट दर्ज होने को लेकर लोगो खूब रोष जाहिर किया है।Bhiwadi में जुआ खेलते हुए 10 लोग काबू, 1.32 लाख नकदी व 11 मोबाइल जब्त

 

सीसीटीवी मे कैद हुई फुटेज: बदमाश की वारदात का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया था जिसको देखने के बाद मनदीप यादव सहित करीब एक दर्जन बदमाशों के द्वारा टोल के अंदर तोड़फोड़ करने व पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का मामला सामने आया था।

TIZRA TOLL

भाग कर बचाई थी जान: बताया जा रहा है कि कई टोल कर्मियों ने तो टोल बूथ से निकलने के बाद भागकर अपनी जान बचाई थी। सीसीटीवी फुटेज के बाद संज्ञान लेते हुए मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया है।

भिवाड़ी नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप दायमा ने कहा की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संदीप यादव को गुंडागर्दी करने की खुली छूट दी हुई है। जिस तरह बिहार में जंगलराज था उससे भी ज्यादा जंगलराज तिजारा में बन चुका है।

फिलहाल तिजारा बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है यहां पर आए दिन बलात्कार, फायरिंग, लूटपाट की घटनाएं होती है।मनोहर सरकार ने हरियाणा रोडवेज कर्मचारियो को दिया तोहफा, 5 साल बाद हुई सुनवाई

तिजारा थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को दोपहर करीब 1:30 बजे तिजारा टोल टैक्स पर माजरा के रहने वाले मनदीप यादव के साथ गाड़ी को पीछे लेने की बात पर टोल कर्मी से कहासुनी हो गई थी, उस समय तो मामला शांत हो गया था

लेकिन उसी मामले को लेकर शाम करीब 6:30 बजे दो गाड़ियों में सवार करीब एक दर्जन लड़कों ने टोल टैक्स पर पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया था और टोल बूथ के शीशों को लाठी व डंडों से तोड़ दिया था साथ ही बूथ में पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगा दी थी