मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: प्रशासन की लापरवाही से ने लीन ली तीन महिलाओ की जान, आनन फानन मे कर दिया दाहसंस्कार

On: June 14, 2023 9:07 AM
Follow Us:

 

 जोहड़ खुदाई मे मिट्टी ढहने से दरापुर में तीन महिलाओं की मौत

Haryana News :  धारूहेडा की सीमा से सटे गुरूग्राम के गांव दरापुर में मनरेगा के तहत जोहड़ से मिट्टी की खोदाई कर रहीं छह महिलाओं के ऊपर मिट्टी भर-भराकर गिर गई. जिसके चलते तीन महिलाओं बिल्लो (50), कालो(40) व प्रियंका (26)की मौके पर ही मौत हो गई. Haryana News

 

मौके पर पहुंचे एसडीएम

निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि मनरेगा के तहत जोहड़ से मिट्टी खोदाई का काम चल रहा था. खोदी गई मिट्टी को ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से पास ही स्थित व्यायामशाला में डाला जा रहा था.

यह भी पढ़ें  बैड बाजे के साथ निकाली Shri Shyam's Rath Yatra, जयकारों से गूंजा धारूहेड़ा

 

drapur

यहां मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जब दरापुर की ही कुछ महिलाएं खोदाई कर रही थीं तो अचानक मिट्टी की ढांग गिर गई वह महिलाएं उसके नीचे दब गईं. हादसे में बिल्लो, कालो व प्रियंका की मौत हो गई। वहीं महिला बिमला (53), प्रियंका (32) व बीरा (35) को पटौदी के अस्पताल में ले जाया गया.Haryana News

जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके अलावा कुछ अन्य महिलाओं को मामूली चोट आई हैं।

तीन का मौके पर बचाया

यह भी पढ़ें  Dharuhera News: खेल सिर्फ मेडल नहीं जीवन को अनुशासित बनाता है: क्रिकेटर अदिति श्योराण

मिट्टी की खोदाई कर रहीं तीन महिलओ की मोके पर ही बाहर निकाला गया. इन्हें गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अगर समय रहते इनको नहीं निकाला जाता तो ये भी दम तोड देती. Haryana News

 

 

आ​खिर बिना कार्रवाई क्यों किया दाहंसस्कार
ग्रामीणो का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते तीन महिलाओ को मौत हो गई. सबसे अहम बात यह है आनन फानन मे दाहसंस्कार कर दिया गया है. सरकारी कार्य करते समय व प्रशासन की लापरवाही से महिलाओ की मौत हो हुई है. ्रग्राम सचिव पर मामला दर्ज होना चाहिए जो सुरक्षा के नियमो को ताक कर कार्य करवा रहा था. Haryana News

यह भी पढ़ें  Dharuhera: तीन दिन से बिजली गुल, नंदू गौशाला में मचा हाहाकार

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now