Accident, Best24News
धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक कार की टक्कर से थ्री व्हीलर प्लट गया, जिससे एक बच्चा व महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में मालपुरा निवासी भोजराम ने बताया कि वह धारूहेडा से कापडीवास थ्री व्हीलर चलाता है।
वह अपने बेटे धीरज व एक महिला सवारी पूजा को बैठाकर धारूहेडा की ओर जा रहा था। मालपुरा के पास पीछे एक से एक कार चालक ने उसके थ्री व्हीलर को टक्कर मार दी, जिससे थ्री व्हीलर सडक पर पलट गया। आस पास के राहगिरो ने थ्री व्हीलर से दो घायलो को निकाला तथा रेवाडी ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया।
इसी बीच कार चालक मौका पाकर फरार हो गया। मेरे बेटे 13 धीरज की हालत ज्यादा गंभीर होेने पर उसे रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया है, जबकि महिला को दूसरे दिन छुटटी दे दी गई। पुलिस ने घायलों के बयान पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।