धारूहेडा: स्थानीय पुलिस ने दो दिन पहले सत्यम कंपनी के प्लांट हैड पर कातिलाना हमला करने वाले दो आरोपितो को काबू कर लिया है। आरोपितो की पहचान गुरूग्राम जिले गांव भोरका के रहने वाले महेश व भूडला के रहने वाले धीरज के रूप् मे हुई है।
Rewari News: चलती कार पर कोसली में गिरा लोहे का पिल्लर, गुस्साए लोगों ने लगाया जामपुलिस के अनुसार गुरूग्राम के रहने वाले हरीश नंदा धारूहेडा स्थित सत्यम आटो कंपनी मे बतौर प्लांट हैड कार्यरत है। उसे कही शादी में शामिल होने के लिए जाना था। जैसे ही वे कंपनी से अपनी कार से बाहर निकले वहां घात लगाते दो युवको ने उनकी कार पर लाठी डंडो से हमला कर दिया।
कार के दोनो शिशे तोड डाले। उसके बार उसके कार से बाहर निकाल लिया तथा बुरी तरह उसकी पिटाई की। पुलिस ने घायल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया था।
Haryana News: ड्राईवर का बेटा बना SDM, गांव मे किया स्वागत
थाना प्रभारी Inspector प्रहलाद सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले दोनो इसी कंपनी मे कर्मचारी रह चुके है। दोनो को मंगलवार को अदालत मे पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।