रेवाड़ी से इन छह शहारों की हुई सीधी कनेक्वीटी, यहां देखे शहरो के नाम व बसों का Time Table

BUS STAND

हरियाणा: हरियाणा के जिला रेवाडी डिपो को लंबे अंतराल के बाद 6 नई बसें मिली हैं। कई महिनो से बसों के अभाव बंद पडे रूट अब दोबारा से शुरू कर दिए है. इतना ही नहीं लंबे रूटो पर बसो संचालन को रोडवेज का राजस्व भी बढेगा.शर्मशार: हरियाणा में 8 साल की बच्ची को पडोसी ने बनाया हवश का शिकार

या​त्रियो को मिली राहत
ये सभी रोडवेज बसें बीएस- 6 मॉडल की हैं। नई बसें मिलने से बंद और प्रभावित रूटों पर सेवाएं बहाल हो गई है. वर्तमान में रेवाडी डिपो में 132 बसें हैं। 6 नई बसें आने से इनकी संख्या बढ़कर 138 हो गई है. ये बसें फरीदाबाद, खाटूश्याम, वृन्दावन समेत कई अन्य रूटों पर चलेंगी।

 

ये रहेगा समय सारणी

 

रेवाड़ी से रोहतक

रेवाड़ी से शाम 5:10बजे
रोहतक से रात 10:00 बजे
रेवाड़ी से किशनगढ़

रेवाड़ी से सुबह 7:30बजे
किशनगढ़ से सुबह 8:00 बजे

रेवाड़ी से सुबह 8:00 बजे
वृंदावन से दोपहर 12:20 बजे
ओवरलोड वाहन चालको की खैर नहीं
 

रेवाड़ी से दोपहर 12:20 बजे
खाटूश्याम से शाम 5:00 बजे

रेवाड़ी से बल्लभगढ़

रेवाड़ी से सुबह 7:30 बजे
बल्लभगढ़ से सुबह 10:30 बजे
रेवाड़ी से चण्डीगढ़ वाया बावल

रेवाड़ी से सुबह 6:50 बजे
बावल से सुबह 7:30 बजे
चण्डीगढ़ से रेवाड़ी शाम 5:00 बजे
रेवाड़ी- बावल- दिल्ली- जयपुर

रेवाड़ी से सुबह 6:30 बजे
बावल से सुबह 7:00बजे
दिल्ली से सुबह 9:20बजे

 

बसों का अभाव बनी समस्या: जिले में आबादी के चलते बसों की संख्या काफी कम है. बसों को बढाने के लिए कई साल से मांग उठाई जा रही है. लेकिन ज्यादा बसे नही मिल रही है. बसो के नहीं होने से कई रूट आज भी बंद पडे हुए है. ऐसे या​त्रियो को नीची वाहनो या प्राइवेट वाहनो से सफर करना पड रहा है.

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan