Dharuhera: कस्बे में बेसहारा, पीड़ित व बीमार गोवंशों के साथ ही जीव-जंतुओं की सेवा के उद्देश्यों से स्थानीय युवाओं द्वारा स्थापित की गई देवकी गौ उपचार सेवा संस्था ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत एक नई पहल की शुरुआत की है। जिसके तहत नगर पालिका धारूहेड़ा के वाइस चेयरमैन अजय जांगडा के सहयोग से ‘गौ ग्रास रथ’ का उद्घाटन किया गया है।
इस विशेष ‘गौ ग्रास रथ’ को अजय जांगडा द्वारा एक टैंपो के रूप में भेंट किया गया, जिसे विशेष रूप से ‘एक रोटी-एक रुपया’ सेवा के लिए समर्पित किया गया है। यह रथ धारुहेड़ा कस्बे व आस-पास के गांवो में घर-घर जाकर बीमार, घायल, सड़क दुर्घटनाओं में घायल गौ माता और अन्य बेजुबान जीवों की सहायता करेगा।
सहायता के लिए निरंतर करेंगे काम
अजय जांगडा ने कहा कि यह पहल हमारे समाज की संवेदनशीलता को दर्शाती है और हमें खुशी है कि हम इस दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। इस सेवा के शुभारंभ के साथ ही देवकी गौ उपचार सेवा संस्था की टीम ने आश्वस्त किया कि वे अपनी पूरी मेहनत और समर्पण के साथ गौ माता और अन्य जीवों की सहायता के लिए निरंतर काम करेंगे।