Rewari Crime: अलवर से शादी में आया बुजुर्ग गायब

धारूहेडा: कस्बे के गांव निगानियावास मे शादी मे आया बुजुर्ग अचानक गायब हो गया। परिजनो ने अपने स्तर पर खोजबीन की, लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लगा। रिश्तेदार के अचानक गायब होने से शादी में अफरा तफरी मच गई

MISSING 11zon
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में अलवर के गांव मलनवास निवासी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उसके​ पिता रामपाल 56 बुजुर्ग गांव निगानियावास में दो दिन पहले एक शादी मेंं आए थे। वह रात को अचानक गायब हो गए।

Rewari Crime: दो बाइक व एक मोबाइल चोरी

उन्होने अपने स्तर रिश्तेदारी मे छानबीन कि लेकिन उनका सुराग नही लगा। पुलिस ने बेटी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरूकर दी है।