धारूहेडा: कस्बे के गांव निगानियावास मे शादी मे आया बुजुर्ग अचानक गायब हो गया। परिजनो ने अपने स्तर पर खोजबीन की, लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लगा। रिश्तेदार के अचानक गायब होने से शादी में अफरा तफरी मच गई
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में अलवर के गांव मलनवास निवासी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उसके पिता रामपाल 56 बुजुर्ग गांव निगानियावास में दो दिन पहले एक शादी मेंं आए थे। वह रात को अचानक गायब हो गए।
Rewari Crime: दो बाइक व एक मोबाइल चोरी
उन्होने अपने स्तर रिश्तेदारी मे छानबीन कि लेकिन उनका सुराग नही लगा। पुलिस ने बेटी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरूकर दी है।