रेवाडी: सीआईए धारूहेडा ने राहगिरो से चैन झपटने वाले गिरोह के एक जने को करनाल से काबू किया है। आरोपी को शुक्रवार को अदालत मे पेश कर चार दिन रिमांड पर लिया है।
Cyclone Biparjoy: गुजरात में चक्रवात से तबाई, राजस्थान में अलर्ट
केस एक: किशनगढ निवासी लालचंद ने बताया कि 29 मई को वह सुबह सुबह गांव के बाहर घूम रहा था कि बाइक पर सवार होकर आए दो जने उसके गले से सोने की चेन झपट ले गए। जाते जाते बदमाशो ने उसे बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
केस दो: पुलिस को दी शिकायत में सुनीता कुमारी निवासी असंल टाऊन ने बताया कि कि 29 मई की सुबह दुध लेकर वापस आ रही थी कि दो लोग मोटर साईकल पर आये तथा उसके पास आकर रूके। किसी कालोनी मे जाने का रास्ता पूछा तथा मौका पाकर उसके गले सोने की चैन झपट ले गए।IGU: MBA में दाखिले शुरू, इस दिन होगी लिखित परीक्षा
सीआईए धारूहेड़ा प्रभारी एसआई सतेंद्र सिंह ने बताया कि टीम ने चोरी की वारदातो की सीसीटीवी फुटेज लेकर आरोपी उत्तर प्रदेश के गांव खानपुर केे रहने वाले प्रकाश को शुक्रवार का करनाल से काबू किया है। आरोपी ने दो वारदाते कबूल की है। आरोपी को अदालत मे पेश कर चार दिन रिमांड पर लिया है ताकि अन्य खुलासे हो सके।
धारूहेडा: चेन झपटने वाले गिरोह का सरगना काबू