Rewari के 10 कॉलेजों की Laboratories होगी चकाचक, इतना बजट हुआ मंजूर ?

LAB AT COLLEGE

Laboratories: रेवाडी के 10 सरकारी कॉलेजों की 66 प्रयोगशालाओं Laboratories को आधुनिक बनाया जाएगा। प्रयोगशालाओं में रिसर्च वर्क सुधारने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से बजट जारी किया गया है। इन कॉलेजों की लैब में नए उपकरण प्रदान कराए जाएंगे।

जानिए कितना बजट हुआ मंजूर Laboratories

जिले के कॉलेजों को कुल 6 लाख 40 हजार रुपए का बजट मिला है। जिले में नए खुले कॉलेजों गर्ल्स कॉलेज बावल, राजकीय कॉलेज रेवाड़ी व जाटूसाना में बिल्डिंग का अभाव है। ये कॉलेज सरकारी स्कूलों के कमरों में चल रहे हैं।

Dharuhera: महेश्चरी प्राइमरी स्कूल से 10 सोलर बेट्री चोरी

ऐसे में इनमें कमरों की कमी की वजह से लैब भी एडजेस्ट करके या फिर है ही नहीं है। इनमें आया लैब का सामान भी रखा हुआ है। राजकीय कॉलेज रेवाड़ी में लैब का सामान रखा हुआ है।

बताया जाता है कि जिन लैब में उपकरण दिए जाएंगे, उनमें बोटनी, जूलोजी, फिजिक्स से लेकर अन्य प्रयोगशालाएं शामिल हैं। इन लैब में कार्य होने से इनमें रिसर्च वर्क भी सुधरेगा। कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लैब में बेहतर उपकरण मिल पाएंगे।

 

COLLEGE LAB

सुविधाओ का अभाव: बता दे कि सरकारी कॉलेजों में सुविधाओं का काफी अभाव है। कही बिल्डिंग नहीं तो कभी स्टाफ नहीं हैं कहीं से ये दोनो सुविधाएं है लेब के उपकरण नही है। ऐसे में विद्यार्थियों के लिए ये समस्या गंभीर बनी हुई थी।

जानिए कालेज वाईज बजट अप्रूवल

राजकीय गर्ल्स कॉलेज रेवाड़ी की 14 लैब बोटनी, फिजिक्स, जूलोजी, केमिस्ट्री, ज्योग्राफी, मैथमेटिक्स, साइकोलॉजी, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस और इंग्लिश लैंग्वेज लैब को सुधारने के लिए 1 लाख 40 हजार रुपये, राजकीय कॉलेज कोसली में 8 लैब सुधरेगी, जिन पर 80 हजार खर्च होंगे।

Rewari News: मां बेटी ने ट्रेने के आगे कूद कर दी जान, मंदोला से दवा लेने आई थी रेवाड़ी

राजकीय कॉलेज बावल की 7 लैब में कार्य होंगे, जिन पर 70 हजार खर्च होंगे, राजकीय कॉलेज रेवाड़ी की 1 ज्योग्राफी लैब में ही कार्य होगा, जिन पर 10 हजार रुपये खर्च होंगे। राजकीय कॉलेज कंवाली की 7 लैब में 70 हजार, राजकीय कॉलेज खरखड़ा की 12 लैब में 1 लाख 20 हजार खर्च होंंगें।

राजकीय गर्ल्स कॉलेज गुरावड़ा की 7 लैब में 70 हजार, राजकीय गर्ल्स कॉलेज पाली की 8 लैब में 80 हजार व राजकीय कॉलेज नाहड़ की 1 लैब में 10 हजार खर्च होंगे। गर्ल्स कॉलेज बावल में 1 लैब को संवारा जाएगा। इसके लिए 10 हजार रुपये मिले हैं।

 

कॉलेज की प्रयोगशाला को दुरुस्त करने के लिए बजट जारी किया गया है। बजट इसलिए दिया जाता है ताकि जरूरत अनुसार उपकरण खरीदा जा सके। विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
-डॉ. सुधीर यादव, प्रिंसिपल, राजकीय कॉलेज कोसली