Haryana Nuh Clash: नूंह हिंसा की आग रेवाड़ी बावल व भिवाडी भी पहुंची, धारा 144 हुई बेअसर

CCTV 1

हरियाणा: नूंह में हुई हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है। धीरे धीर उपद्रव अब एनसीआर में बढ रहा है। नूंह में बाद उपद्रव रेवाडी, भिवाड़ी व बावल में पहुंच गया है। तीनों जगह शरारतीतत्वों ने माहौल को खराब करने की कोशिश की है।Rewari: मसानी से नाबालिग छात्र का अपहरण

सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज: मंगलवार को बावल में दुकानों और रेस्टोरेंट में शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ की गई। एक साथ कुछ नकाबपोश बदमाश रेस्टोरेंट में घुसे और जमकर हंगामा करके तोड़फोड़ की। जिनकी तस्वीरें CCTV में कैद हो गईं।

ग्राहको में मची अफरा तफरी: जैसे ही हमलावर रेस्टोरेंट में दाखिल हुए उस वक्त वहां दो महिलाएं भी मौजूद थी। तोड फोड होने ही महिलाए अपनी जान बचाने के लिए रेस्टोरेंट के अंदर छिप गईं। वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तबतक हमलावर मौके से फरार हो गए थे।पुरानी फोटो व वीडियो शेयर करने का शौक पड सकता है मंहगा…जानिए कितनी है सजाNUH 4

सोमवार को जला दी झोपड़ी
: सोमवार को रेवाड़ी के गांव धवाना में शरारतीतत्वों ने दो झोपडियांं जला दी थी। बताया जा रहा है दोनो खेते मे हिस्सेदारी लेकर खेती बाडी करते थे। जब तक पुलिस वहां पहुची तब तक सामान व झोपडी जल चुकी थी।प्रॉपर्टी आईडी : रेवाड़ी के चार वार्डो के लिए कैंप आज

भिवाड़ी में की तोड फोड: सोमवार को बडी संख्या में शरारती तत्वो ने अलवर रोड पर एक दुकान मे जमकर तोड फोड कर दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ युवक तो फरार हो गए था दे दिन युवक वहीं पास बने एक मॉल में धुस आए। पुलिस ने उनको हिरासत में लेकर मंगलवार को 9 युवको को काबू कर लिया है।