मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Good News: बदलेगी हाईवे नं 48 की सूरत, मेंटिनेंस पर खर्च होंगे 225 करोड ?

On: December 1, 2023 2:42 PM
Follow Us:

गुरुग्राम: लंबे समय से हाइवे रिपेयर का इंतजार कर रहे लोगो को जल्द ही राहत मिलने वाली है।नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने इस एक्सप्रेसवे के मेन रोड और सर्विस रोड की स्पेशल मेंटिनेंस का काम एक कंपनी को अलॉट किया है। इस कंपनी ने काम शुरू कर दिया है।Breaking news: बच्चों से मिलने नहीं अंजू इसलिए आई है भारत.. जानिए सच्चाईHIGHWAY

धारूहेड़ा के समीप सर्विस रोड को लेकर एनएचएआई अधिकारी टेंशन में हैं। भिवाड़ी इंडस्ट्रियल एरिया से सीवर का गंदा पानी धारूहेड़ा से होकर सर्विस रोड पर आकर भर जाता है। इससे सर्विस रोड के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना रहेगा

मेंटिनेंस पर खर्च होग 225 करोड: एनएच-48 पर खेड़की दौला टोल प्लाजा से लेकर हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर तक करीब 64 किमी लंबी रोड हरियाणा आता है। मेंटिनेंस पर करीब 225 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। एनएचएआई की तरफ से राव होटल से लेकर कापड़ीवास तक सर्विस रोड की मेंटिनेंस का काम शुरू कर दिया है।REWARI: मौत के सायें में जी रहे डाककर्मी ?

यह भी पढ़ें  रेवाडी में सुनार से 40 ग्राम सोना व दुकानदार से लूटपाट करने वाले दोनों बदमाश रिमांड पर

हाइवे की हालत बदहाल: मौजूदा समय में इस एक्सप्रेसवे की हालत खराब है। खासकर सर्विस रोड पर तो गहरे गड्ढे हैं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद जयपुर जाने के लिए अब अधिकांश वाहन चालक एनएच 48 का इस्तेमाल नहीं करते हैं, लेकिन धारूहेड़ा और भिवाड़ी इंडस्ट्रियल एरिया होने के कारण अब भी हजारों की संख्या में वाहन चालक रोजाना इस एक्सप्रेसवे पर दौड़ते हैं।

 

अगले साल अप्रैल माह तक दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे के 64 किमी हिस्से की स्पेशल मेंटिनेंस कर दी जाएगी।। इसने काम शुरू कर दिया है। स्पेशल मेंटिनेंस के बाद वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
धीरज सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now