Haryana News: दिल्ली जयपुर हाइवे पर लगा भयकर जाम

jam 1 11zon

धारूहेडा: राजस्थान से छोडा गया दूषित पानी दिल्ली जयपुर हाईवे पर धारूहेडा के पास जमा हो गया है। सडक पर हो रहे जलभराव के चलते सोमवार को सुबह से जाम लगा रहा। जाम के चलते वाहन रेंग रेंग कर चल रहे है। जाम के चलते दिल्ली ओर जाने वाले वाहन कई घंटे फसे रहे।

tuta road 11zon
धारूहेडा: हाइ्रवे पर सेक्टर छह के पास जलभराव से गुजरते वाहन

बता दे कि दिल्ली जयपुर हाईवे पर करीब 3 साल से जगह जगह सर्विस लाईन क्षतिग्रस्त हो रही थी। बारिश के चलते तथा राजस्थान से आने वाले पानी से दिनभर हाईवे व सर्विस पर जाम लगता था। कई दिनो से लग रहा जाम हाईवे पर वाहन चालको की ओर से नासूर बन चुका था। कई दिनो से जाम से राहत मिली थी, लेकिन सोमवार को एक बार फिर जाम लग गयाnh jam

फिर छोडा पानी: राजस्थान से भारी मात्रा मे दूषित पानी छोड दिया गया है। ऐसे मे एक बार फिर से सेक्टर छह के सर्विस लाईन, बेस्टेक मॉल के पास सेक्टर छह के निकट सडक पर जलभराव हो गया है। जलभराव के चलते सोमवार को सुबह से हाईवे तथा सेक्टर छह के पास जाम लगा हुआ है। जाम के चलते वाहन रेंग रेंग कर चल रहे है।

हाइवे भी है क्षतिग्रस्त: हाईवे पर सेक्टर छह के पास ओवरब्रिज का रोड भी टूटा हुआ है। टूटे रोड के चलते यहां बार बार जाम लग लग जाता है। सोमवार को जाम के चलते सुबह से जाम के चलते लोग परेशान रहे।