NH 48 पर कार मे Lift लेना पडा महंगा, 7 हजार नकदी व मोबाइल छीना

THANA DHR

धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर  (NH 48)  धारूहेडा बस स्टैंड ओवरब्रिज के पास एक कार में लिफट  (Lift) लेना महंगा पड गया। कार में सवार युवको ने उसके साथ मारपीट करते हुए 7 हजार रूपए नकदी व मोबाइल छीन। आरोपित उसे साहबी बैराज पर पटक कर फरार हो गए।

Rewari news: कैमिकल से भरा टेंकर पलटा, बडा हादसा टला

थाना धारूहेडा पुलिस  (Dharuhera Police) को दी शिकायत में रेवाडी के आदर्श नगर के रहने वाले प्रेम प्रकाश ने बताया कि वह धारूहेडा में किसी काम से आया था। उसने रेवाडी जाने के लिए धारूहेडा बस स्टैंड ओवरब्रिज के पास एक कार में लिफट ली। कार मे तीन युवक पहले ही बैठे हुए थे। जब कार साहबी बैराज पर जयपुर की ओर जाने लगी तो उसे कार को रूकवाया तथा रेवाडी जाने की बात की।

Weather Update: बारिश नहीं… फिर भी मैदानी इलाकों में ठिठुरन से राहत नहीं, IMD ने बताया कब तक रहेगा सर्दी का सितम

कार में सवार एक युवक ने से पकड लिया तथा दूसरे पास से 7 हजार नकदी वे मोबाइल छीन लिया। उसे वहीं धमकी देते हुए उतार दिया। पुलिस ने पीडित के बयान पर नकदी व मोबाइल छीनने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।