धारूहेडा: गढी अलावलपुर स्थित एसवीएम पब्लिक स्कूल में मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर र विजेता रहे तीन विद्यार्थियो का सम्मानित किया गया। देव नोबल स्कूल के संचालक कुशाल यादव, प्रयाग स्कूल के चेयरपर्सन केशा यादव, सैनी स्कूल के संचालक ब्रहम प्रकाश सैनी ने माडलो का अवलोकन किया। ब्रहम प्रकाश सैनी ने कहा कि समय समय पर स्कूल मेें इस तरह की गतिविधियों पर आयोजन करवाने चाहिए। इनमे भागीदारी से विद्यार्थियो का बोद्विक विकास होता है। प्रयाग स्कूल की चेयरपर्सन केशा यादव ने कहा कि एक दूसरे स्कूलों में विद्वार्थियो की विजीट करवानी चाहिए ताकि प्रतिस्पर्धा के प्रति बच्चो में रूचि बढे। प्रतियोगिता में साश्चत को प्रथम, कोमल कुमारी को द्वितिए तथा दिव्या कुमारी को तृतीय स्थान मिला। देशराज सागवाान ने सभी आगुंतको का आभार जताया था विद्यार्थियो का ऐसी प्रतियोगिताओं मे भाग लेने की अपील की। इस मौक पर अजय सागवान, पूर्णसिंह, बलबिंदर आदि मौजदू रहे।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।














