मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Dharuhera: श्री विश्वकर्मा जांगिड सभा के प्रधान बने सुल्तान सिंह

On: April 15, 2023 12:43 PM
Follow Us:

धारूहेडा: यहां सोहना रोड स्थित जांगिड धर्मशाला में श्री विश्वकर्मा जांगिड सभा के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी सतवीर यादव, सोमदत शर्मा व सूबेदार जगत सिह अध्यक्षता में गर्वेनिंग बोडी के चुनाव प्रकिय संप्पन हो गई है।Haryana Board Special Exam Date Sheet 2023: अप्रैल से शुरू होंगे स्पेशल एग्जाम, डेटशीट जारी

jangid sabha 2 rotated

चुनाव अधिकारी सतबीर यादव ने बताया कि प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, उपसचिव , कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी मेंंबर के लिए केवल एक एक ही नामांकन आया था। सभी पदो के लिए केवल एक एक ही नामांकन होने के चलते सभी पदो पर आए प्रत्याशियो को निर्विरोध नियुक्त कर दिए गए है।

यह भी पढ़ें  DSP ने ट्रांसपोर्टर्स ली बैठक, सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक

Dharuhera: आनंदम आवास सोसायटी में रक्तदान शिविर आयोजित
इसी के चलते 2023 से 2026 तक सुलतान सिंह को प्रधान, मदनलाल को उपप्रधान, परमाल को महासचिव, राम अवतार को उपसचिव, दौलतराम जांगिड को कोषाध्यक्ष व मूलंचद को कार्यकारिणी मैंबर बनाया गया है। हरियाणा जागिड सभा के प्रधान खुशीराम, नपा के उचचेयरमैन अजय जागडा, राकेश सैनी, त्रिलोक धारीवाल, डीके शर्मा, अनिल कुमार, राजेंद्र सिंह ने विजेताओ को बधाई दी।

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now