मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Suicide in Rewari: रायल गेस्ट हाउस धारूहेड़ा: दोनों इंजीनियर दो दिन कहां और किसके साथ थे?

On: December 26, 2024 10:20 AM
Follow Us:

Suicide in Rewari: जिला रेवाड़ी के कस्बा धारूहेड़ा के रायल गेस्ट हाउस के कमरे में 22 दिसंबर से रुके हैदराबाद स्थित एक्सेल रबड़ कंपनी के दो इंजीनियर संदिग्ध हालत में मृत मिले हैं। दोनों कंपनी के प्लांट में क्वालिटी विंग में तैनात थे। पुलिस अब जाचं में जुटी है आखिर दो दिन ये दोनो इंजीनियर कहां थे ओर किसके साथ रहे जो ऐसा हुआ है।Suicide in Rewari

बता दे कि आंध्र पद्रेश से दो ​क्वालीटी इंजीनियर राजस्थान के भिवाड़ी स्थित टायर बनाने वाली कंपनी के प्लांट में ऑडिट के लिए आए थे। धारूहेड़ा के पुलिस के मुताबिक यह कंपनी एक्सेल की सहयोगी कंपनी है। दोनों दो दिन प्लांट में आए और वहां से लौटकर गेस्ट हाउस में ही रुके हुए थे।Suicide in Rewari

यह भी पढ़ें  Haryana Crime News: पानी चोरी करने वाले किसानों को टोकना पडा महंगा, लाढी डंडे व सरियों ने किया हमला

रॉयल गेस्ट हाउस में मिले मृत: वैसे तो सारा प्रशासन सीएम नायब सैनी के कार्यक्रम में लगा हुआ था। लेकिन जैसे पुलिस को सूचना मिली थी कि धारूहेड़ा के रायल गेस्ट हाउस के कमरे में 22 दिसंबर से रुके हैदराबाद स्थित एक्सेल रबड़ कंपनी के दो इंजीनियर संदिग्ध हालत में मृत मिले हैं। जो पुलिस भी हरकत मे आ गई।Royal Guest House Dharuhera

SUICIDE IN DHARUHERA

पुलिस ने बताया दोनों इंजीनियरो के मुंह से झाग निकल रहा था। जिससे उनकी मौत की वजह जहरीला पदार्थ खाने से बताई जा रहा है। पुलिस धारूहेड़ा थाना पुलिस यह जांच कर रही है कि दोनों ने आत्महत्या की या फिर किसी ने उन्हें जहरीला पदार्थ खाने में दे दिया। बताया जा रहा है कि दोनों इंजीनियर बाहर से खाकर कमरे में सोने के लिए आते थे।

यह भी पढ़ें  Four-Lane Highway: हरियाणा से राजस्थान का सफर होगा आसान, ये हाईवे होगा फोरलेन

ऐसे लगा पता: बता दे कि दोनो शवों की पहचान आंध्रप्रदेश के राजीव गांधी नगर बीच पल्ली के रहने वाले कदारू किशन व चिन्नी सिम्हा चलम के रूप में हुई है। मंगलवार को भी कंपनी जाने के बाद रात करीब नौ बजे गेस्ट हाउस पहुंवे थे। बुधवार की सुबह 11 बजे तक दोनों कमरे से बाहर नहीं निकले तो गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने आवाज दी।

सूचना के सेक्टर छह थाना से पुलिस कर्मी कमरे की खिड़की तोड़कर अंदर गए तो दोनों कर्मचारी मृत अवस्था में पड़े गए थे। उनके मुंह से झाग निकल कर बिस्तर पर फैला हुआ था। कमरा अंदर से बंद होने की वजह से पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या ही मान रही थी, लेकिन अब हत्या के पहले से भी जांच कर रही है। कहीं किसी ने प्लान से तो गेंम नहीं खेला है।

यह भी पढ़ें  HTET Exam 2025: इंतजार खत्म, इस दिन होगी HTET परीक्षा

 

royal

दोनों इंजीनियर दो दिन कहां और किसके साथ थे?
पुलिस टीम यह पता कर रही है दोनों इंजीनियर दो दिन कहां और किसके साथ थे। यह भी संभावना जताई जा रही कि दोनों ने बाहर खाना खाया हो। सूचना पाकर फोरेंसिक टीम ने कमरे में आकर जांच कर कमरे को बंद करा दिया।

थाना प्रभारी संंजय सिंह ने बताया कि मृतकों के उनके पास मिले मोबाइल के माध्यम स्वजन से संपर्क कर सूचना दी। स्वजन के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जांच का विषय है कि दोनो इंजीनियरो की मौत कैसे हुई

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now