Rewari: Bhiwadi से आने वाले केमिकल युक्त पानी को लेकर SUCI ने दी चेतावनी

BW1807DH06 rotated

धारूहेड़ा: एसयूसीआई कम्युनिस्ट के जिला सचिव कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने भिवाड़ी से धारूहेड़ा में आ रहे केमिकल युक्त,जहरीला एवं गंदा पानी के लिए विरोध में सोमवार को बैठक आयोजित की गई। राजेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार एवं सतासीन ही इस पानी के लिए जिम्मेदार है ।pani 4

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कॉमरेड सिंह ने कहा कि पता नहीं सरकार धारूहेड़ा की जनता को किस बात की सजा देने में तुली हुई है। धारूहेड़ा के नागरिकों को इस जहरीला पानी से निजात दिलाई जा सकती है अगर सरकार केमिकल युक्त जहरीला पानी का बहाव रोकने के लिए नियत सही हो ।Rewari: हरेला लोक पर्व पर झूमें उतराखंड के लोग

एक आसान मुद्दे को कठिन बनाया जा रहा है । रेवाड़ी प्रशासन इस पानी को लेकर गंभीर ही नहीं है। इसी कारण इतने साल से यह समस्या बरकरार है।Rewari: शराब ठेका ​शिफ्ट करने के विरोध में सड़कों पर उतरी विपुल गार्डन सोसायटी की महिलाएं

 

चेतावनी दी कि अगर भिवाड़ी से आने वाले पानी पर रोक नहीं लगाइ तो एसयूसीआई आंदोलन करने को मजबूर होगी। बैठक में राकेश , अमर सिंह, रामकुमार , बलराम यादव , संतोष देवी, करतार,संदीप कुमार, अशोक, अमृत लाल, पवन सिंह, अजय सिंह इत्यादि ने हिस्सा लिया।