रेवाड़ी: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग से पास आउट हो चुके विद्यार्थियों के लिए प्रथम छात्र मिलन बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। भूगोल विभाग से एमएससी एवं पीएचडी पास कर चुके पूर्व छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में शामिल हुए एवं अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए सभी ने अपने अनुभवों को साझा किया।RDS School के बच्चो नें बाल महोत्सव में किया शानदार प्रदर्शन
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। डीन फैकल्टी ऑफ अर्थ एनवायरनमेंट एंड स्पेस साइंस एवं विभागाध्यक्ष डॉ. विपिन कुमार ने मुख्य अतिथि एवं सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को सभी विद्यार्थियों पर गर्व है जो यहां से शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम दुनिया के हर कोने में रोशन कर रहे है। पुराने विद्यार्थियों ने सफलता हासिल करने के लिए टिप्स देेकर प्रेरित किया।Dharuhera: उपचेयरमैन समर्थक राजकुमार बने पेयमेंट कमेटी मेंंबर
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार कुमार ने छात्र मिलन समारोह में आए हुए सभी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।
एमएससी भूगोल प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने हरियाणवी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते हुए सभी को आनंदित किया। कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार यादव ने किया। शिक्षिका डॉ. सुनीता नागपाल ने सभी विद्यार्थियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया। इस अवसर पर कुमारी अन्नु, कुमारी रामभतेरी, डॉ. सोनू नरवाल, सुनील कुमार, सोहनलाल, विभाग के शोधार्थियों सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।