धारूहेड़ा: कस्बे में साइबर क्राइम की वारदाते नहीं थम रही है। यहां की सहगल कालोनी में रहने वाले पति पत्नी के खाते से ऑनलाईन 26 हजार रूपए निकाल लिए गए है। जबकि उनके मोबाइल पर कोई ओटीपी भी नहीं आया।Dharuhera: भिवाडी मोड पर जुआरी दबोचा, 20500 रुपये बरामद
सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में सहगल कालोनी निवासी सलमा ने बताया कि उसका धारूहेड़ा एसबीआई में खाता है। उसके खाते से 24 से 27 अक्टूबर को 18 हजार रूपए निकाल लिए गए। फिर उसने अपनी बची हुई राशि को पति के बैंक खातें ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद 30 अक्टूबर से एक नंवबर तक 8 हजार रूपए आन लाईन निकाल लिए गए है।Bhiwadi: नहीं टूटा सर्वाधिक मतदान 2013 का रिकोर्ड, जानिए इस बार तिजारा विधानसभा में कितना रहा मतदान ?
दोनों एटीएम उनके पास ही है। इतना ही नहीं पैसे ट्रांसफर होने पर उनके मोबाइल पर कोई ओटीपी भी नहीं आया है। पुलिस ने धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।