Rewari News: धारूहेड़ा में बिक रहे चोरी के मोबाइल, थाने पहुंचा मामला

THANA DHR

धारूहेड़ा: औद्योगिक कस्बें में आजकल चोरी को फोन बेचने का धंधा जोरो से चल रहा है। हाल ही धारूहेडा में ऐसा मामला आया है, जिसकी शिकायत थाना सेक्टर छह में दी गई है।Rajasthan Haryana में ST 2303 Tiger की अफवाहों से रेसक्यू टीम परेशान, जानिए सही Location

सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में अजय कुमार ने बताया कि वह दिव्यांग है तथा सहगल पेपर मिल कंपनी में रहता है। उसके बेटे ने धारूहेड़ा के दीपांशु नाम के युवक से फोन लिया है! उस फोन की कीमत 22 हजार बताई। उसके बेटे नीरज ने पैसे देकर फोन ले लिया। नीरज को पता चला कि जो उसको फोन मिला है वह चोरी का है। उसे दीपाशु से बात की तथा उसे फोन वापिस कर दिया।Weather Update : IMD ने फिर दी चेतावनी,शुरू हुई हाड़ कंपाने वाली सर्दी मौसम पर आया ये बड़ा अपडेट

अजय का कहना है दिपांशु ने फोन वापिस तो ले लिया तथा उसे केवल 11 हजार रूपए ही वापस दिए है। जब उसने बाकी के पैसे वापिस करने की बात की तो उसने धमकी दी! वह कई पैसो के लिए मिल चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। परेशान होकर उसने थाने में शिकायत दी है! अजय कुमार ने उसके 11 हजार रूप्ए दिलाने की मांग की है।