Rewari News: धारूहेडा में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित
स्थापना से पहले निकाली बाजार में झांकी
धारूहेडा: मैन बाजर स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में ब्राह्मण सभा की ओर से परशुराम जी की कास्य मूर्ति स्थापना की गई। इस शुभ कार्य पर काफी संख्या में गणमान्य और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
ब्राह्मण सभा के प्रधान सुभाष भारद्वाज ने बताया कि श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए और लोगों के सहयोग से भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना की गई। मूर्ति स्थापना से पूर्व परशुराम भगवान की झांकी निकाली गई। जगह जगह झांकी का बाजार में स्वागत किया गया।
इस मौके पर वक्ताओ ने परशुराम की जीवनी पर रोशनी डालते हुए कहा गया कि भगवान परशुराम की लीला अपरंपार है। यही कारण है कि देश विदेश में उनकी पूजा अर्चना होती है। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर ब्राह्मण सभा के प्रधान सुभाष भारद्वाज, सतीश, देंवेंद्र, जितेंद्र, मुकेश, बिजेंद्र कुमार, नपा चेयरमैनकवंर सिंह, राव इंद्रपाल, राव मनजीत, महेंद्र जागडा, सत्यनारायण जांगिड, संदीप बोहरा, रेवाडी बहमगढ सभा के प्रधान चंद्रशेखर गौतम, मंगलराम, महेंद्र कुमार, राहुल जोशी, नवीन आदि मौजूद रहे।