Dharuhera: श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव 11 से

KATHA

धारूहेड़ा: यहां के आजाद नगर में श्रीमद भागवत कथा समिति की ओर सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ  (Srimad Bhagwat Katha )महोत्सव मनाया जााएगा। डीके बसंल ने बताया कि कथा के शुभांरभ हरियाणा टयूरिज्म के पूर्व चेयरमैन राव इद्रपाल जेलदार करेंगे,

Rewari Savita murder case : मास्टर माईंड सहकर्मी की गिरफ्तारी बनी चुनौती, पांच दिन बाद पुलिस के हाथ खाली

 

वहीं कथा वाचक वृंद्धावन से राहुल कृष्ण महाराज पहुंच रहे है! उन्होने बताया  (Srimad Bhagwat Katha )कि 11 फरवरी को सुबह 9 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी! कथा का समापन 18 को होगा तथा इसी पूर्णाहूति के साथ हवन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा! कथा रोजाना 2 से 5 बजे तक होगी।