धारूहेडा: अलवर में आयोजित तीन दिवसीय 31वीं नैशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जानियावास निवासी विकास लांबा ने गोल्ड अवार्ड हासिल किया है। खिलाडियो के गांव पहुचंने पर युवाओ की ओर से बाइक रैली निकाली तथा मेरी बेटी मेरा अभिमान समिति व ग्रामीणो की ओर स्वागत किया गया।
नो मास्क नो एट्री: नपा ने काटे बिना मास्क वालो के चालान, मची अफरा तफरी
समिति के अध्यक्ष राकेश राव ने बताया कि अलवर में आयोतिज प्रतियोगिता में 26 राज्यों के लगभग 900 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनायडू, कर्नाटक, सिक्किम मणिपुर, त्रिपुरा, बंगाल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश आदि राज्यों ने खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें गुलशन शर्मा को अलग अलग प्रतियोग्यता में दो स्वर्ण पदक, विकास लंबा को एक स्वर्ण पदक व कस्य पदक ओर वरुण कौशिक ने रजत पदक प्राप्त किया।
खिलाडियो का जौनियावास मे पूर्व सरपंच सुरेद्र सिंह, अनिल यादव, बाबूलाल लंबा, ओपी लांबा, जसंबत, सरजीत, जगराम, सुमेर सिंह व जितेंद्र आदि ने स्वागत किया
Crime: बिना हथकडी तस्कर को अस्पताल मे लाना पडा महंगा, जानिए क्या हुआ…