Sports: सत्यनारायाण ने जीता गोल्ड, गांव पहुंचने पर किया स्वागत

धारूहेडा: गांव रालियावास निवासी एएसआई सत्यनारायण ने घुड़सवारी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। फिलहाल वह आरटीसी भौंडसी में कार्यरत हैं और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं। शनिवार को उनके गांव पहुचने पर ग्राम पंचायत व ग्रामीणो की ओर से स्वागत किया गया।
निर्वतमान सरपंच छबील सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आयोजित प्रतियोगिता में सत्यनारायण ने गोल्ड अवार्ड जीता है। सत्यनारायण वर्ष 2008 में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे। प्रतियोगिता में आर्मी, नेवी, बीएसएफ, आईटीबीपी, आसाम राइफल, चंडीगढ़ पुलिस, राजस्थान पुलिस, हरियाणा पुलिस व अन्य टीमों ने भाग लिया था

आखिर कब मिलेगी दूषित पानी से निजात, फिर जमा हुआ सडक पर पानी

जिसमें सत्यनारायण ने गोल्ड मेडल लेकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। इस मौके पर नपा चेयरमैन कंवर सिंह, कसौला प्रभारी विद्यासागर, पूर्व सरपंच जयनारायण, रामरतन, रामकिशन, मोहर​सिंह, मदन, निरंजन, सुशील कुमार, भोमसिंह, बिशन सिंह, कर्मबीर, सूबेदार सूबेसिंह आदि मौजूद रहे।