Sports: जिला स्तरीय खेल उत्सव 17 से, जानिए प्रतियोगिताओं मे क्या क्या है शामिल

रेवाडी: जिला खेल एंव युवा कार्यक्रम विभाग रेवाडी की ओर से जिला स्तरीय युवा उत्सव दिनांक 17 व 18 दिसम्बर 2021 को राव तुलाराम स्टेडियम मे आयोजित किया जायेगा।
वाई सीओ. अनिल कौशिक ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित 19 सांस्कृतिक विधाओं में जिला व राज्य स्तर पर प्रतिवर्ष प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है। उन्होने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव के दौरान 17 दिसम्बर को पंजीकरण कार्य व शास्त्रीय गायन, व एकल विधाओं में शास्त्रीय नृत्य, ततकालीन व्याख्यान में प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी व 18 दिसम्बर को नाट्क, समूह नृत्य, समूहगान, रागनी, अप्रतियोगिता श्रेणी तथा वाद्ययंत्र प्रतियोगिताओ का आयोजन करवाया जायेगा।
उन्होने बताया कि शास्त्रीय नृत्य के अर्न्तगत कलाकार मणीपुरी नृत्य, ओडिसी नृत्य, भरत नाटयम, कत्थक व कुचीपुडी नृत्य प्रस्तुत कर सकेगे जिसमे अधिक्तम समय सीमा 15 मिनट होगी। शास्त्रीय गायन के अन्तृगत हिन्दुस्तानी व कर्नाटकी गायन प्रस्तुत कर सकते है। जिसमे अधिक्तम समय सीमा 15 मिनट होगी। इसके अलावा एकल वादन के अर्न्तगत सितार, बांसुरी, हारमोनियम, तबला, मृदंगम, वीणा, व गिटार की प्रतियोगिता होगी। वही नाट्क मे अधिकतम समय सीमा 45 मिनट की होगी समूह नृत्य के तहत हरियाणी नृत्य की प्रस्तुति होगी जिस का समय 10 मिनट को होगा, समूहगान हरियाणवी रागनी की प्रतियोगिता होगी जिसमे अधिकतम 10 प्रतिभागी भाग ले सकेगे।
?