धारूहेडा: हरियाणा के करनाल के शहर असंद में आयोजित चौथी 100 फीसद रा नैशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में धारूहेडा के चार खिलाडियो से सात पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
शिक्षा मंत्री का ऐलान: हरियाणा में 26 जनवरी तक बंद रहेंगे कॉलेज व स्कूल
कोच गुलशन कुमार ने बताया कि असंद में आयोजित प्रतियोगिता में 12 राज्यों से 400 से अधिक खिलाडियो ने भाग लिया था। जिसमे जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र आदि शामिल है। धारूहेडा से चार खिलाडियो ने भाग लिया था।
Surya Rashi Parivartan 2022: 14 जनवरी से इन राशि वालों की बदल जाएगी किस्मत, जानिए कैसे
प्रतियोगिता मेंधारूहेडा के गुलशन कुमार ने अलग अलग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक, आयुष सपड़ा ने दो स्वर्ण पदक व वरुण कौशिक ने स्वर्ण पदक तथा जोनियावास के विकास लाम्बा ने रजत व कस्य पदक प्राप्त किए है। खिलाडियो के गांव पहुंचने पर जौनियावास व सेक्टर छह धारूहेडा में स्वागत किया गया। इस मौके पर बाबूलाल लांबा, ओपी लांबा, पूर्व सरंपच सुरेंद्र, अनिल यादव, राकेश आदि मोजूद रहे।