मौसमछठ पुजाबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रेलवे यूनियन का ऐलान: 21 अप्रैल को निकाला जाएगा मसाल जुलूस, जानिए क्या है मांगें

On: March 26, 2023 7:28 AM
Follow Us:

पाटोदी: पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन के प्रांगण मे नार्दन रेलवे मेंस यूनियन कि मिटींग हुई। जिसमें मंडल रेलवे मंत्री अनूप शर्मा ने पूरानी पैशंन सकिम पर रेलवे कर्मचारियों को संबोधित किया तथा ओपीएस बहाल करने करने कि मांग कि गई।Rewari crime: दुकान की आड में बेच रहा था गांजा, बाइक सहित दबोचा

अनुप शर्मा ने बताया कि एक कर्मचारी अपना पूरा जीवन रेलवे संगठन को समर्पित कर देता है। जिस व्यक्ति ने संपूर्ण जीवन दे दिया उसको ओपीएस से वंचित नहीं किया जा सकता। अनुप शर्मा ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो संपूर्ण देश में बड़े बड़े आंदोलन किए जाएंगे।

Spots News: पूजा यादव ने फिर लहराया परचम, नेशनल पेरा ऐथलिट चेंपियनशीप में जीते तीन गोल्ड
उसके बाद भी सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो राष्ट्रीय लेवल पर रेलवे कि हड़ताल कि जाएगी। अनुप शर्मा ने कहा कि 21 अप्रैल को रेलवे यूनियन कि तरफ से मसाल जुलूस निकाला जाएगा। यदि सरकार मसाल जुलूस के बाद भी कुंभकर्णी नींद से नहीं जागती है तो 21 मई को देश के सभी राज्यों में प्रदर्शन किए जाएंगे।

दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी ने आश्वासन दिया कि वे सदैव इस मुद्दे पर रेलवे यूनियन के साथ तत्पर रहेगी। इस अवसर पर पटौदी रोड़ रेलवे के स्टेशन अधीक्षक भरत लाल मीणा,गुड़गांव रेलवे स्टेशन के अधिक्षक व एन आर एम यू उपाध्यक्ष शंकर लाल मीणा, राजकुमार शर्मा ब्रांच सैकटरी,सोनू यादव शाखा अध्यक्ष,

उपाध्यक्ष रतन लाल, महिला कन्वेनर दिव्या शर्मा गुड़गांव से उपाध्यक्ष विमल कुमार वधवा, सराय रोहिल्ला के स्टेशन अधीक्षक यूनुस खान, स्टेशन मास्टर संतोष, दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड़ के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान आदि उपस्थित रहे।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now