Rewari News: धारूहेडा में दामाद ने सुसर पर किया कातिलाना हमला

BW2605DH05
Spread the love

धारूहेडा: यहां के नंदरामपुर बास रोड पर दामाद ने अपने साथियो के साथ मिलकर ससुर पर कातिलाना हमला कर दिया। घायल को रेवाडी ट्रामा सेंटर मे भर्ती करवाय गया है

थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत मे शिव नगर के रहने वाले नरेश ने बताया कि उसकी लडकी रितू कि शादी भटसाना के रहने वाले दीपक से हुई थी। शादी के बाद दीपक हत्या के मामले मे जेल चला गया था। इसी के चलते उसकी बेटी घर आ गई तथा उनका तलाश् का केस चल रहा है।Rewari News: ट्रक यूनियन कापड़ीवास पहुंचे विधायक चिरंजीव राव

Thana Dhr

जेल से आने के बाद दीपक हमारे घर आया तथा जबरदस्ती मेरी बेटी को ले जाने लगा। इनता ही नहीं 24 मई को रात को करीब 9 बजे वह अपने घर पर बैठा हुआ था। मेरा दामाद कार से आया तथा उसके साथ 5 युवक ओर साथ थे। सारो ने मिलकर मुझपर लाठी डंडो व लोहे की राड से हमला कर दिया।

Haryana News: कापडीवास के तीन खिलाडियो ने जीत दो गोल्ड व एक सिल्वर
अधमरा कर छोड भागे: बदमाशो ने उसके हाथ पेर व सिर लाठिश मारी, जिससे वह वही गिर गया। उसे पीट पीट कर अधमरा कर दिया। जब उसने शोर मचाया तो वे अपनी कार से फरार हो गए। जाते जाते उसने मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

मामला दर्ज कर जांच शुरू: सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायल नरेश कुमार को रेवाडी भर्ती करवाया गया है। उसके बयान पर मारपीट करने घर मे घुसकर धमकी देने के आरोप मे मामला दर्ज कर लिया है।