धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित रजवाडा होटल में मंगलवार रात को जुआ खेलते हुए छह युवको को पुलिस ने काबू करके उनके पास एक लाख 77 हजार रूपए बरामद किए है।धारूहेड़ा SHO इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह लाईन हाजिर
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी रजवाडा होटल के रूम नंबर 610 में जुआ खेला जा रहा है। एसपी के आदेश पर सर्च वारंट लेकर टीम होटल में पहुंची। जब टीम ने दरबाजा खुलवाया तो जुआ खेलते मिले।
पुलिस ने खरखडा निवासी रिषी से 20500 रूपए, आशियाकी गोरावास के मनोज के पास से 16000 रूपए, नंदरामपुर बास निवासी दयानंद से 13300 रुपये व राव तुलाराम विहार के रहने वाले राजेन्द्र से 17200 व टपूकडा के दिनेश से 19000 रुपये , गुजरवाडा के प्रवीन से 15000 रुपये बरामद किए। वहीं बीच में 76380 रूपए पडे हुए थे। पुलिस ने कुल रकम एक लाख 77 हजार 380 रूपए बरामद कर सभी को दबोच लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।